flipkart search

flipkart

Saturday, April 11, 2015

सरकारी बिल्ली

चार दोस्त अपनी-अपनी पालतू बिल्लियों के गुणगान बखान कर रहे थे । उनमें से एक इंजीनियर था, दूसरा अकाऊंटेण्ट, तीसरा केमिस्ट था और चौथा सरकारी कर्मचारी । उन लोगों ने अपनी बिल्लियों के नाम भी अपने पेशे के हिसाब से रखे थे.. तय हुआ कि किसकी बिल्ली अधिक प्रतिभाशाली है साबित किया जाये...
इंजीनियर ने अपनी बिल्ली को पुकारा - "टी-स्क्वेयर" यहाँ आओ..
बिल्ली आई, उसने टेबल पर एक कागज बिछाया, उस पर पेन से एक त्रिकोण और चतुर्भुज बनाया..
बाकी के तीनों मित्र बहुत प्रभावित हुए, उन्होंने माना कि वाकई बिल्ली प्रतिभाशाली है...
फ़िर अकाऊंटेण्ट ने पुकारा - "स्प्रेडशीट" अपना काम करो..
बिल्ली आई..किचन में जाकर १२ बिस्कुट लाई.. उन बिस्किटों के बराबर-बराबर चार हिस्से करके तीन-तीन बिस्कुट अलग-अलग रखे..
तीनों मित्र मान गये कि वाह.. क्या प्रतिभाशाली बिल्ली है..
केमिस्ट ने पुकारा - "मिक्स्चर" अपना काम बताओ..
बिल्ली किचन में गई, दराज से दूध की बोतल निकाली, ठीक एक पाव दूध गिलास में लिया फ़िर पानी लेकर बिलकुल ठीक सौ ग्राम पानी उसमें मिलाया... बगैर एक भी बूँद छलकाये... सभी दोस्त उस बिल्ली से बहुत प्रभावित हुए..
अब नम्बर आया सरकारी कर्मचारी का, उसने भी पुकारा - "कॉफ़ी-ब्रेक" अपना काम दिखाओ..
बिल्ली टेबल पर कूदी, सारे बिस्किट खा लिये, दूध एक झटके में पी लिया, त्रिभुज-चतुर्भुज वाले कागज से हाथ पोंछे... बाकी तीनों बिल्लियों को घूरकर देखा.. फ़िर उसने शिकायत की इस काम के दौरान वह घायल हो गई है और मालिक पर काम की स्थितियाँ ठीक न होने का आरोप लगाकर इस नुकसान की भरपाई की माँग की... और "कैजुअल लीव" लेकर आराम करने चली गई...
बताओ कौन सी बिल्ली अधिक प्रतिभाशाली है ?