flipkart search

flipkart

Saturday, April 4, 2015

हिन्दी इतनी पिछडी क्यूं

दोस्तों मैं कल Microsoft office में MS Excel पर काम कर रहा था । मेरी जिस फाइल पर मैं काम कर रहा था उसमें कुद मेटर अंग्रेजी में टाइप किया हुआ था मैं उस मेटर को हिन्दी में बदलना चाहता था । लेकिन यह एक बहुत ही मुश्िकल काम साबित हो गया मेरे लिए । अगर मैं सीधे ही फोंट को बदल कर हिन्दी फोंट करता हूं तो पढने में कुछ नहीं आता था । मैंने गूगल पर सर्च किया तो कुछ Software मिले जोकि अंग्रेजी से हिन्दी या हिन्दी से अंग्रेजी में Excel फाइल को बदलने का दावा कर रहे थे लेकिन जब उन Software को इस्तेमाल किया तो पता चला कि वे भी गूगल के Translate को ही Use कर रहे थे । साथ ही इन Software का इस्तेमाल करने के लिए Google API Key का भी इस्तेमाल किया जाता है और Google API Key एक Paid Service है यानि आप फ्री में हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी में नहीं बदल सकते ।
फिर मैंने Excel के ही Translate विकल्प का इस्तेमाल किया लेकिन उसने भी अर्थ का अनर्थ कर दिया । दोस्तों भारत में कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत बढ गया है और Microsoft के Windows और MS Office का यहां खूब इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज तक Microsoft ने हिन्दी भाषाई लोगों की और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया है । ये सभी साॅफटवेयर विश्व की दूसरी भाषाओं जैसे चीनी या जापानी और रूसी भाषा को बहुत अच्छे से सपोर्ट करते हैं लेकिन हिन्दी भाषाई लोगों के लिए ज्यादा विकल्प नहीं दिए गए हें ।
दोस्तों अगर आप लोगों को इस बारे में ज्यादा पता हो तो बताएं । मुझे तो लगता है कि भारत सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए ताकि हिन्दी भाषाई लोगों को कंप्यूटर चलाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पडे । 

No comments:

Post a Comment