flipkart search

flipkart

Sunday, March 29, 2015

पुलिस की दादागिरी

दोस्तों कल के भास्कर अखबार में एक खबर देखी कि एक युवक हेलमेट की बजाय मुंह पर कपडा बांधकर बाईक चला रहा था इसलिए पुलिस वालों ने भागकर उसे पकडा और बाईक की चाबी निकाल ली ताकि वो भाग ना सके और उसको एक चांटा भी मार दिया ।

दोस्तों बीकानेर में अभी तापमान 40 डिग्री के करीब चल रहा है और अगर गर्मी से बचने के लिए कोई युवक अगर चेहरे पर रूमाल या कपडा बांध भी लेता है तो यह कोई गंभीर अपराध नहीं है । जोकि पुलिस इस के लिए उस युवक को सरेराह थप्पड मार सके । वैसे भी पुलिस को सजा देने का अध्िाकार भी नहीं है सजा देने का काम न्यायालय का है । पुलिस का तर्क है कि शहर में हो रही चोरी या अन्य घटनाओं में लिप्त अपराधी चेहरे पर कपडा बांध कर ही वारदात को अंजाम देते हैं इसलिए यह कार्यवाही की जाती है । लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि क्या मुंह पर कपडा बांधने वाले सभी अपराधी ही होते हैं तो फिर मुंह पर कपडा बांधकर स्कूटी या बाईक चलाने वाली लडकियों या महिलाओं पर यह कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है । लडकियों और महिलाओं की त्वचा ही क्या गर्मी से खराब होती है पुरूषों और लडकों की नहीं । 
और क्या सारे अपराधी मुंह पर कपडा बांधकर ही घूमते हैं इसका मतलब जिन्होनें मुंह पर कपडा नहीं बांधा है वो अपराधी नहीं है । 

No comments:

Post a Comment