flipkart search

flipkart

Tuesday, March 24, 2015

बच्चों की रखवाली के लिए ईकवच

दोस्तों आज मैं आपको एक बहुत ही अच्छी मोबाईल एप के बारे में बताना चाहता हूं । इस ऐप का नाम है ईकवच । जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि ये एक प्रकार के कवच की तरह काम करता है । इस एप की खासियत यह है कि इसके द्वारा आप अपने घर के अन्य सदस्यों के जैसे कि बेटे या बेटी या पत्नी के मोबाईल के द्वारा किए जा रहे इंटरनेट और एप्लीकेश्न के इस्तेमाल के बारे में जान सकते हैं और साथ ही अगर आप चाहे तो कुछ एप्स और साइटों पर रोक भी लगा सकते हैं । इसके अलावा इस एप के द्वारा आप उनके मोबाईल इस्तेमाल करने के समय को भी अपने परिवार के टाइम टेबल के अनुसार तय कर सकते हैं । जैसे कि आप का परिवार सुबह कितने बजे उठता है यानि अगर आप का परिवार सुबह 8 बजे उठता है तो उससे पहले आपका बच्चा मोबाइल में किसी प्रकार का एप नहीं चला पाएगा इसके साथ ही दोपहर व रात के खाने का समय देने पर उस समय भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा । इससे यह फायदा होता है कि आपका बच्चा खाने के समय गेम नहीं खेल पाएगा और वह खाने पर पूरा ध्यान दे पाएगा । इसके अलावा अगर आप रात को 10 बजे सो जाते हैं तो आपका बच्चा 10 बजे के बाद मोबाइल का  इस्तेमाल नहीं कर पाएगा । इस एप के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment